नवीन जेल निर्माण की शिकायतों की कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने की विस्तृत समीक्षा
शिकायतें पूरी तरह निराधार
बैतूल इरशाद खान
बैतूल 12 जनवरी 2026
नवीन जेल निर्माण की प्राप्त शिकायतों की बैतूल कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हाउसिंग बोर्ड, टीएनसीपी, नगर पालिका के अधिकारियों और अपर कलेक्टर के साथ विस्तृत समीक्षा की। बैठक में बताया कि गया पुनर्घनत्वीकरण (रेडेंसिफिकेशन) नीति 2016 के तहत नवीन जेल रेडेंसिफिकेशन योजना को लेकर शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिस पर शिकायतों के विभिन्न बिंदुओं पर अपर कलेक्टर के माध्यम से जांच भी की गई है।
शिकायत में जेल की भूमि को निजी दर्शाया गया है, जबकि 1916 -17 से लेकर अभी तक नगर बैतूल स्थित पुरानी जेल और ग्राम कढ़ाई में निर्माणधीन नवीन जेल की भूमि पूर्णतः शासकीय हैं। कभी किसी निजी व्यक्ति के नाम पर भूमि दर्ज नहीं की गई हैं। इसी प्रकार शिकायत में ग्राम कढ़ाई की भूमि को आवंटन योग्य नहीं बताया है। जबकि भू राजस्व संहिता 1959 के तहत धारा 237 (3) के तहत भूमि आवंटन योग्य है।
शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम कढ़ाई की नवीन जेल भूमि पर तालाब को नष्ट करने और पेड़ों को नष्ट किया जाना भी बताया हैं। जो पूरी तरह असत्य पाई गई है, क्यूंकि मौके पर न केवल तालाब स्थापित है बल्कि पूरी तरह सुरक्षित हैं और तालाब का संवर्धन भी किया जा रहा हैं। इसी प्रकार नवीन जेल और वर्तमान जेल में पेड़ कटाई की विधिवत अनुमतियां प्राप्त की गई हैं।
शिकायत के अन्य बिंदु जिसमें रेडेंसिफिकेशन योजना के एवज में विकास एजेंसी को दी गई भूमि पर भी आक्षेप लगाए गए हैं। जबकि पुनर्घनत्वीकरण ( रेडेंसिफिकेशन) नीति 2016 के तहत शासन द्वारा निर्माण उपबंधों और अनुबंधों के अनुसार विकास एजेंसी को दी गई भूमि नियमानुकूल आवंटित की गई है। जिस पर अनुमोदित टीएनसीपी स्वीकृत ले आउट की प्रक्रिया अपर कलेक्टर द्वारा की गई हैं। विकास और निर्माण अनुमति भी विधि सम्मत नगर पालिका द्वारा दी गई हैं। विकास एजेंसी द्वारा आश्रय शुल्क जमा नहीं करने की शिकायत की जांच में बताया गया कि विकासकर्ता द्वारा 1 करोड़ 61 लाख से अधिक के और अन्य आवश्यक शुल्क जमा कराएं गए है।
विकास एजेंसी द्वारा रेरा की अनुमति नहीं लेने की शिकायत में पाया गया कि विकास एजेंसी द्वारा विधिवत रेरा पंजीयन कराया गया हैं। इसी प्रकार नवीन जेल निर्माण गुणवत्ताहीन किए जाने की शिकायत की जांच में पाया गया कि विभिन्न मानक मापदंडों के आधार पर नवीन जेल का निर्माण गुणवत्तापूर्ण रूप से किया जा रहा हैं। नवीन जेल के निर्माण के सम्बन्ध में की गई शिकायत पूरी तरह आधारहीन हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

0 Comments