दूसरे की जमीन बताकर रजिस्ट्री, 42 लाख के चेक बाउंस; पीड़ित ने एसपी से की धोखाधड़ी की शिकायत
बैतूल इरशाद खान
बैंक लोन लेकर खरीदी जमीन निकली किसी और की, पिता-पुत्र सहित पांच के खिलाफ शिकायत
बैतूल। जमीन की रजिस्ट्री से जुड़े एक मामले में 42 लाख रुपये के चेक बाउंस का बड़ा प्रकरण सामने आया है। इस मामले में पीड़ित आवेदक ने पिता-पुत्र सहित पांच लोगों पर धोखाधड़ी और षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए जनसुनवाई एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। आरोप है कि दूसरे की जमीन को अपनी बताकर रजिस्ट्री कराई गई और बाद में समझौते के नाम पर चेक दिए गए, जो अनादरित हो गए।
शिकायत आवेदन के अनुसार लोहिया वार्ड निवासी संजय पवार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अनावेदको राम, यश, पारस मालवी सहित विजय एवं स्वर्णलता के विरूद्ध धोखाधड़ी, छलकपट और षड्यंत्र का अपराध दर्ज करने की मांग की है। संजय पवार ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2021 में राम, यश एवं पारस मालवी ने ग्राम बटामा स्थित खसरा नंबर 69/52/1 से 0.023 हेक्टेयर यानी 2500 वर्गफुट भूखण्ड का सौदा 17 लाख 50 हजार रुपये में किया था। सौदे के समय 5000 रुपये नगद बयाने के रूप में दिए गए थे। बाद में बताया गया कि जमीन विजय महस्की के नाम है, जिस पर 23 अप्रैल 2021 को रजिस्टर्ड विक्रय पत्र निष्पादित कराया गया और पूरी राशि आईसीआईसीआई बैंक एवं माधव बैंक से लोन लेकर विजय महस्की के खाते में जमा की गई। एक वर्ष बाद जानकारी लगी कि दिखाया गया प्लॉट किसी अन्य व्यक्ति की भूमि में है और मौके पर उक्त खसरे में 2500 वर्गफुट भूखण्ड मौजूद ही नहीं है। पीड़ित का आरोप है कि सभी अनावेदकों ने मिलकर साजिश के तहत फर्जी विक्रय पत्र कराया। शिकायत के अनुसार अगस्त 2023 और सितंबर 2024 तक समझौते के नाम पर गुमराह किया गया, कभी 30 लाख देने तो कभी 2500 वर्गफुट प्लॉट देने की बात कही गई। बाद में 40 लाख रुपये के चार चेक दिए गए, जिनमें से 10-10 लाख और 22 लाख के तीन चेक बाउंस हो गए, जिनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। संजय पवार ने बताया कि बैंक कर्ज और ब्याज के कारण वह आर्थिक और पारिवारिक संकट में है तथा उसके पास बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। उसने पुलिस से सभी अनावेदकों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
बैतूल इरशाद खान
नोट- उक्त जानकारी शिकायतकर्ता संजय पवार द्वारा सूचनार्थ प्रेषित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें 6261650067


0 Comments