एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की पीएम बनेगी…,’ असदुद्दीन ओवैसी ने किया दावा, बोले- नफरत फैलाने वालों तुम खत्म हो जाओगे

एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की पीएम बनेगी…,’ असदुद्दीन ओवैसी ने किया दावा, बोले- नफरत फैलाने वालों तुम खत्म हो जाओगे

Asaduddin Owaisi On India Future PM: महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव प्रचार का आखिरी दौर शुरू हो गया है। सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए नये-नये वायदे और दावा कर रहे हैं। हिजाब वाली मुंबई की मेयर के बाद अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भारत के भावी प्रधानमंत्री पर बड़ा बयान दिया है। ओवैसी ने दावा किया कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला (hijab wearing woman) भारत की पीएम बनेगी। इसके साथ-साथ ओवैसी ने विरोधियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नफरत फैलाने वालों तुम खत्म हो जाओगे।

सोलापुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ ने पाकिस्तान के संविधान का उल्लेख भी प्रचार में लाया और कहा पाकिस्तान संविधान में एक ही समाज का व्यक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री बने ऐसा लिखा है। भारत के संविधान में सभी समाज के लोगों को एक ही स्थान है। हम भले नहीं रहे लेकिन मगर एक दिन वो आएगा जब हिजाब पहनने वाली बेटी भारत की पीएम बनेगी।

उन्होंने कहा कि सोलापुर में इतने मुद्दे हैं, इतनी समस्या है, लेकिन सत्ताधारियों को इससे कोई लेना देना नहीं है। बीजेपी, शिंदे और अजित पवार तीनों की कोशिश है कि महाराष्ट्र की जनता को बेवकूफ बनाओ। आप से अपील कर रहा हूं कि 15 तारीख को आप इनको पैगाम दीजिए कि तुम हम तुम्हारे साजिश का शिकार नहीं होंगे।

नफरत फैलाने वाले खत्म हो जाएंगे

विरोधियों पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि याद रखना ये नफरत जो तुम मुसलमानों के खिलाफ भड़का रहे हो, ये नफरत ज्यादा नहीं चलेगी। तुम खत्म हो जाओगे नफरत फैलाने वालों। मोहम्मद जब आम होगी तो लोगों को मालूम होगा कि कैसे जहर इनके दिलों दिमाग में भर दिया गया था। आज आप देखिए सोलापुर में पेट्रोल 104 रुपए में एक लीटर मिलता है। पेट्रोल का कोई दाम पूछता है तो उसे बांग्लादेशी कह दिया जाता है।

‘कुछ लोग दलितों को उनका हक नहीं देना चाहते’

ओवैसी ने कहा कि फडणवीस, शिंदे और पवार ये लोग भारत के संविधान के तहत राजनीति नहीं कर रहे हैं बल्कि नफरत की बुनियाद पर हुक्मरानी कर रहे हैं। ये अल्पसंख्यक समाज के दोस्त नहीं बल्कि उनको कमजोर करना चाहते हैं। ये दलितों को उनका हक नहीं देना चाहते हैं बल्कि उसे महरूम करना चाहते हैं। ये किसानों को कुछ नहीं कर रहे। देखिए वो कितने खुदकुशी कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments