बैतूल जिला जेल परिसर की भूमि से निकल रही मुरम की अवैध बिक्री का आरोप

 बैतूल जिला जेल परिसर की भूमि से निकल रही मुरम की अवैध बिक्री का आरोप, 

बैतूल इरशाद खान 


बैतूल।

जिला जेल परिसर की भूमि पर बन रहे एमराइड हेरिटेज प्रोजेक्ट से निकलने वाली मुरम शहर में धड़ल्ले से बेचे जाने के आरोप सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में निकली मुरम को बिना समुचित अनुमति और रॉयल्टी प्रक्रिया के शहर के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई किया जा रहा है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि खनिज विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले में रॉयल्टी की जांच कर रहे हैं या नहीं। यदि रॉयल्टी ली जा रही है तो संबंधित ठेकेदार या एजेंसी के पास कितने घन मीटर मुरम की वैध अनुमति है और अब तक कितनी मात्रा में खुदाई की जा चुकी है, इसका स्पष्ट ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया गया है।

सूत्र बताते हैं कि नो एंट्री के समय में भी भारी भरकम डंपर मुरम भरकर शहर के बीचोंबीच से गुजर रहे हैं। इससे न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि किसी बड़े हादसे की आशंका भी बनी हुई है।  सड़कों पर तेज रफ्तार से चलते ये डंपर आम नागरिकों के लिए खतरा बनने की अशंका जताई जा रही हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन और खनिज विभाग ने सख्ती नहीं बरती, तो अवैध खनन और परिवहन का यह खेल और भी बढ़ सकता है। नागरिकों ने मांग की है कि

मुरम की खुदाई और परिवहन की रॉयल्टी की जांच हो,

कितनी मात्रा में खनन की अनुमति है और कितनी निकाली जा चुकी है, इसका रिकॉर्ड सार्वजनिक किया जाए,

तथा नो एंट्री में डंपरों की आवाजाही पर तत्काल रोक लगाई जाए।

अब देखना यह है कि खनिज विभाग और जिला प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करता है। 

Post a Comment

0 Comments