कोहेफिजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ATM काटकर डकैती करने वाली अन्तरराज्यीय गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार
भोपाल।रोजी खान की रिपोर्ट
पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर शहर में सक्रिय अपराधियों की लगातार निगरानी एवं चेकिंग अभियान के तहत थाना कोहेफिजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ATM काटकर डकैती करने वाली अन्तरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए उसके 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री अभिनव चौकसे, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्रीमती शालिनी दीक्षित तथा सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहानाबाद श्री अनिल वाजपेई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोहेफिजा एवं उनकी टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
घटना का विवरण
दिनांक 15.01.2026 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हरियाणा एवं राजस्थान के मेवात/नूह क्षेत्र के कुछ युवक एक सफेद रंग की क्रेटा कार में ग्रीन एकर्स ब्रिज (एयरपोर्ट रोड) के नीचे बैठे हैं। कार में गैस सिलेंडर, कटर, सब्बल, तलवार, छुरी तथा कई वाहनों की नंबर प्लेट रखी हैं और वे लालघाटी क्षेत्र में ATM डकैती की योजना बना रहे हैं।
सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर क्रेटा कार क्रमांक MP04-ZD-7518 (कूटरचित नंबर प्लेट) को रोककर तलाशी ली गई। वाहन से गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेल्डिंग पाइप-नोजल, लोहे की रॉड, सब्बल, बड़ा पेचकस, पेंट स्प्रे, तलवार, छुरी एवं कई कूटरचित नंबर प्लेट बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपी
सुबदीन उर्फ शाहबुद्दीन पिता उमर मोहम्मद, उम्र 27 वर्ष, निवासी बादौली, जिला मेवात (हरियाणा)
शौकुल पिता उन्नास, उम्र 26 वर्ष, निवासी सांवलेर, जिला भरतपुर (राजस्थान)
वकील पिता बशीर, उम्र 21 वर्ष, निवासी बांधोली, जिला मेवात (हरियाणा)
मौसम पिता फतेह मोहम्मद, उम्र 35 वर्ष, निवासी सांवलेर, जिला भरतपुर (राजस्थान)
नसीम पिता अय्यूब, उम्र 29 वर्ष, निवासी दाडौनी, जिला नूह (हरियाणा)
आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 28/2026 धारा 310(4), 310(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
अन्तरराज्यीय वारदातों का खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पूर्व में थाना जावद, जिला नीमच (मध्यप्रदेश) एवं बेंगलुरु (कर्नाटक) में गैस कटर की सहायता से ATM काटकर चोरी कर चुके हैं। वर्ष 2023 में नीमच जिले में इसी प्रकार की घटना में उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है।
तरिका-ए-वारदात
आरोपी हरियाणा से निकलते समय अपनी कार पर कूटरचित नंबर प्लेट लगाकर अलग-अलग राज्यों में पहुंचते, सुनसान स्थानों पर स्थित ATM की रेकी करते और गैस वेल्डिंग से मशीन काटकर नकदी चोरी कर लेते थे। पहचान छुपाने के लिए फर्जी सिम व मोबाइल का उपयोग करते तथा हर बार रास्ते बदलते थे।
जप्त सामग्री
क्रेटा कार (सही नंबर HR26-FC-9162), गैस एवं ऑक्सीजन सिलेंडर, वेल्डिंग उपकरण, सब्बल, तलवार, छुरी, पेचकस, पेंट स्प्रे, तांबे के नोजल, लोहे की रॉड, 6 कूटरचित नंबर प्लेट, फर्जी सिम कार्ड व मोबाइल फोन सहित भारी मात्रा में औजार बरामद किए गए हैं।
कोहेफिजा पुलिस की इस कार्रवाई से ATM डकैती करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जिससे बड़ी वारदात टल गई।
0 Comments