तत्काल का मामला : कोहेफिजा थाना क्षेत्र में अराजकता, नशे में धुत झुग्गी वासियों ने की तोड़फोड़

 तत्काल का मामला : कोहेफिजा थाना क्षेत्र में अराजकता, नशे में धुत झुग्गी वासियों ने की तोड़फोड़

भोपाल से, रोजी खान, की खास रिपोर्ट 


भोपाल कोहेफिजा थाना अंतर्गत सुदिति हॉस्पिटल के सामने बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नशे में धुत झुग्गी वासियों के एक समूह ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ कर दी। उपद्रवियों ने पास स्थित एक कैफे में भी घुसकर कुर्सी-टेबल व अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी नशे की हालत में गाली-गलौज करते हुए उत्पात मचा रहे थे, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस सख्ती दिखाती तो तोड़ फोड़ होने से बच सकती थी।

सूचना मिलने पर पुलिस की एफआरबी (फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल) मौके पर तो पहुंची, लेकिन सिर्फ चक्कर लगाकर बिना किसी ठोस कार्रवाई के वापस लौट गई। न तो उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया और न ही तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कोई तत्काल कार्रवाई की गई।

इस लापरवाही से लोगों में रोष है और सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कानून व्यवस्था बनाए रखने के दावे कहां तक सही हैं। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।

Post a Comment

0 Comments