प्यार में मिला धोखा हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक, डायल 112 पुलिस कर्मी की सूझबूझ से बची युवक की जान।
बैतूल, इरशाद खान,
मुलताई। प्यार में धोखा मिलने और आर्थिक शोषण से परेशान एक युवक ने शनिवार को आत्मघाती कदम उठाते हुए हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर हंगामा खड़ा कर दिया।
![]() |
मामला मुलताई के मासोद रोड स्थित ज्ञान मंदिर के पीछे का बताया जा रहा है,जहाँ टावर पर चढ़े युवक नें स्वयं 112 पर कॉल कर पुलिस कों सूचना दी।
सूचना मिलते ही डायल 112 पर पदस्थ पुलिस कर्मी पुष्पराज अलोने पायलट पंकज के साथ मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को टावर सें सुरक्षित नीचे उतार लिया।
पीड़ित युवक का आरोप है कि मुरैना की एक युवती फोन पर उससे विगत कई महीनों सें बात कर रही थी और उसने शादी का झूठा वादा कर उससे पैसे ऐंठे और बाद में युवती नें धोखा दे दिया व शादी सें मुकर गई।
इसी मानसिक तनाव और आर्थिक नुकसान के चलते ढाबे पर काम करने वाले अरविंद वहाने नामक युवक नें आत्मघाती कदम उठाते हुए हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया।
मौक़े पर पहुंची डायल 112 के पुलिस कर्मी कों युवक ने स्पष्ट कहा कि जब तक युवती पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती वह नीचे नहीं उतरेगा।
डायल 112 पुलिस कर्मी और पायलट नें सूझबूझ और संयम के साथ युवक को समझाया। काफी देर तक चली बातचीत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार कर थाना लाया गया।
पुलिस का कहना है कि युवक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है,समय रहते डायल 112 की टीम की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।


0 Comments