रामनगर नदी किनारे खुलेआम चल रहा लाखों का जुआ, पुलिस की सख्ती पर सवाल

 रामनगर नदी किनारे खुलेआम चल रहा लाखों का जुआ, पुलिस की सख्ती पर सवाल

बैतूल , इरशाद खान,



बैतूल।

जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन लगातार सख्त कदम उठा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर नदी के किनारे खुलेआम जुए का भट्टा संचालित होने की खबरें सामने आ रही हैं।

सूत्रों के अनुसार रामनगर स्थित नदी तट पर शाहरुख, गोलू, अशफाक, इमरान व शरीफ जैसे नामों से पहचाने जाने वाले लोग धड़ल्ले से जुए का अड्डा चला रहे हैं, जहां रोजाना लाखों रुपये के दांव लगाए जा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ शहर के बीचों बीच हो रहा है, फिर भी अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से आम नागरिकों में रोष व्याप्त है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जुए के इस अड्डे के कारण क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है और असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इतनी बड़ी अवैध गतिविधि किसकी अनुमति से संचालित हो रही है और गंज थाना पुलिस को इसकी जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?

जनता की मांग है कि पुलिस अधीक्षक स्वयं मामले को संज्ञान में लेकर जुए के इस अड्डे पर तत्काल छापेमारी कर कठोर कार्रवाई करें, ताकि जिले को अपराधमुक्त बनाने की मुहिम को और मजबूती मिल सके।

Post a Comment

0 Comments